झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव संपन्न, जितेश राजपाल बने अध्यक्ष - देवघर में रेड क्रॉस सोसाइटी का चुनाव संपन्न

देवघर में रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच एसडीएम के देख रेख में संपन्न हुआ. जिसमें जितेश राजपाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्हें मतमणना में 22 मत मिले.

red cross society election concludes in deoghar
चुनाव के बाद लोग में खुशी

By

Published : May 17, 2021, 12:37 PM IST

देवघर: जिले में रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव देवघर के सूचना भवन में अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव के देख-रेख में सम्पन्न कराया गया. चुनाव में जितेश राजपाल गुट हावी रहा. जिसमें जितेश राजपाल ने 22 मत लाकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए. वहीं, उपाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल के अलावा जिला प्रतिनिधि आनंद कुमार साह और महिला प्रतिनिधि ममता किरण बनीं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के उल्लंघन में तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया, कई दुकान भागने में हुए कामयाब

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से कुमैठा स्टेडियम में रेडक्रॉस सोसायटी के लिए नए कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराया गया. जिसमें सोसायटी के सभी सदस्यों ने मतदान कर विभिन्न पदों के लिए 35 सदस्य को चुना. नवनिर्वाचित रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जितेश राजपाल ने कहा कि 3 साल के कार्यकाल के लिए रोड मैप तैयार किया गया है. प्राथमिकता के तौर पर सबसे पहले ब्लड बैंक की स्थापना कराई जाएगी. फिलहाल, इस कोरोना आपदा के लिए कार्य किया जाए, जिसके लिए पूर्व से ऑक्सीजन बैंक खोल लोगों की सहायता की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details