झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाबा बैद्यनाथ को राखी चढ़ाने के बाद रक्षाबंधन मनाते हैं शहरवासी, बाबा मंदिर की है प्राचीन परंपरा - देवघर में बाबा बैद्यनाथ को राखी चढ़ाने के बाद मनाते हैं रक्षाबंधन

देवघर स्थित बाबा मंदिर में सुबह की पूजा के बाद बाबा भोले के ऊपर राखी चढ़ाई गई और बाबा भोले को राखी चढ़ाने के बाद ही देवघर में बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं.

Rakshabandhan celebrates
बाबा भोले पर राखी चढ़ाते पुरोहित

By

Published : Aug 3, 2020, 9:06 AM IST

देवघर: बाबा नगरी की कई पुरानी परंपराएं हैं. आज सावन के आखरी दिन के साथ सोमवारी का भी संयोग है. इसके साथ ही आज रक्षाबंधन का त्यौहार भी है. बाबा मंदिर में सुबह की पूजा के बाद बाबा भोले के ऊपर राखी चढ़ाई गई और बाबा भोले को राखी चढ़ाने के बाद ही देवघर में बहने भाई को राखी बांधती हैं.

देखें पूरी खबर

आज सावन की पूर्णिमा के साथ साथ सोमवारी भी है और आखिरी दिन भी और कल से भादो मेला शुरू हो रहा है. बता दें कि आज के दिन बाबा मंदिर में कावरियों की भीड़ कम रहती थी और स्थानीय लोगों की भीड़ काफी तादात में हुआ करती था मगर कोरोना संक्रमण के कारण इस बार मेला नहीं लगाया गया. सिर्फ बाबा मंदिर के सीमित पुरोहितों द्वारा ही पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई थी. जिस कारण पूरा बाबा मंदिर में सन्नाटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details