झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में हेमंत सोरेन के माल्यार्पण के बाद हुआ शुद्धिकरण, अब sc/st के तहत दर्ज हो सकता है मामला - deoghar

देवघर झारखंड मुक्तिमोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संथाल परगना दौरे के साथ ही सियासी बवाल शुरू हो गया है. माल्यार्पण के दो दिन बाद ही आईपी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा से  विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल पर लगे जेएमएम के झंडे निकाल दिए.

जानकारी देते नंदकिशोर दास

By

Published : Feb 23, 2019, 4:45 PM IST

देवघर: संघर्ष यात्रा के नाम से अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत करने वाले हेमंत सोरेन का सबसे पहला कारवां देवनगरी में ही रुका था. इस दौरान हेमंत ने उन महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण किया था, जिनकी प्रतिमा शहर में लगाई गई है. लेकिन वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पर क्षत्रिय विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को गंगा जल से शुद्धिकरण कर डाला.

देवघर झारखंड मुक्तिमोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संथाल परगना दौरे के साथ ही सियासी बवाल शुरू हो गया है. माल्यार्पण के दो दिन बाद ही आईपी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा से विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल पर लगे जेएमएम के झंडे निकाल दिए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को गंगाजल से साफ किया और जेएमएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

जानकारी देते नंदकिशोर दास

इस घटना के बाद शहर के तमाम क्षत्रिय समाज के बुद्धिजीवियों ने एक मत से क्षत्रिय विकास मंच की इस कार्रवाई का विरोध किया. साथ ही जेएमएम ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन के माल्यार्पण करने के बाद कुछ लोगों ने ना सिर्फ आदिवासी समाज का बल्कि, उन तमाम लोगों की भावनाओं को आहत किया है, जो समरस समाज में भरोसा जताते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details