झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्लास्टिक पार्क के लिए अधिग्रहित जमीन के लिए ग्रामीणों का विरोध, कहा- जान देंगे जमीन नहीं - Devipur Block deoghar

देवघर में प्रशासन की ओर से प्लास्टिक पार्क के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रशासन पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अधिग्रहित जमीन उनकी है जान देंगे मगर जमीन नहीं देंगे.

protests by villagers against Land acquired for plastic park in deaoghar
विरोध करते ग्रामीण

By

Published : Jan 23, 2020, 5:10 PM IST

देवघरः देवीपुर प्रखंड स्थित एम्स के समीप बन रहे प्लास्टिक पार्क के लिए अधिग्रहित जमीन के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि प्लास्टिक पार्क के लिए अधिग्रहित जमीन ग्रामीणों की है जिसका अधिग्रहण 2004 से 2009 तक हुआ है. उनका कहना है कि ग्रामीणों को कागजी प्रक्रिया बताते हुए भूअर्जन कार्यालय लुभावनी बातें कहकर लगातार गुमराह करता रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-यह परिवार है पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड, अड़की के कुरुंगा कोचांग में बसता है 'कुंटुंब परिवार'

एम्स के लिए अधिग्रहित जमीन की है खुशी

ग्रामीणों की माने तो एम्स में भी जमीन अधिग्रहित है जिसकी गांव वालों को खुशी है, लेकिन प्लास्टिक पार्क के नाम पर ली गई जमीन बिल्कुल गलत है. 2013 में भूमि अधिग्रहण बिल पास हुआ और उस समय सरकार ने निर्धारित किए गए मुआवजा देने के साथ-साथ पांच वर्षों तक इंडस्ट्री नहीं लगने पर जमीन स्वतः रैयतों को वापस हो जाने की बात कही थी. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि जान देंगे मगर जमीन नहीं देंगे.

बहरहाल, प्लास्टिक पार्क के विरोध में ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को उतारा. ऐसे में ग्रामीणों के किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार और जिला प्रशासन का क्या कदम होगा ये देखना दिलचस्प होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details