झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, हाथरस कांड के विरोध में दिया धरना - बहुजन क्रांति मोर्चा देवघर

देवघर में बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले लोगों ने हाथरसकांड के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. धरने की अध्यक्षता अवधेश प्रजापति ने की. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

one day protest of Bahujan Kranti Morcha in Deoghar
देवघर में बहुजन क्रांति मोर्चा का एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 9, 2020, 12:25 AM IST

देवघरःजिले के समाहरणालय के सामने बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले कई लोगों ने हाथरस में युवती से दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में बहुजन क्रांति मोर्चा के लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में इंसाफ की मांग से संबंधित तख्तियां लिए हुए थे. वे दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई पूरी कराने की भी मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-बोलेरो से मिली शराब, बिहार में होना था सप्लाई

कांग्रेस नेता अवधेश प्रजापति ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ हुई वारदात समाज के प्रति जघन्य वारदात है. ऐसे दोषियों को सरकार अविलंब सजा दिलाए. इसी मांग को लेकर बहुजन क्रांति मोर्चा एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रही है. इसके बाद भी सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

गिरिडीह में निकाला कैंडल मार्च

गिरिडीहः जिले के खुदीसार गांव में अंबेडकर क्लब की ओर से दलित समाज के लोगों ने हाथरस की घटना के विरोध और पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला.

इस दौरान मुखिया अनिल रजक ने कहा कि प्रशासन ने जिस प्रकार हाथरस कांड की पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार करके उसके परिजनों को धमकाने का काम किया है. उससे न्याय प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं. इस मौके पर मुखिया अनिल रजक, मोहन दास, भुनेश्वर दास, अनिल दास राजेन्द्र दास, मुकेश दास, मोहन दास, अजय दास आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details