देवघर: हर साल 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति की ओर से देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाता है और इस बार झारखंड के जिन पांच स्वतंत्रता सेनानियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाना है उनमें से चार देवघर जिले के रहने वाले हैं. जिले के सारठ प्रखंड के दो स्वतंत्रता सेनानी कालीचरण तिवारी और देवी प्रसाद सिन्हा चौधरी जबकि पालोजोरी के माणिक राय और प्रियनाथ पांडे का नाम सम्मानित होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल है.
ये भी पढ़ेंगे- अगले सप्ताह आ जाएगी कोरोना की पहली वैक्सीन, रूस का दावा
कोविड 19 के कारण इस दफे राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम स्थगित कर स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर पर ही संबंधित जिला प्रशासन राष्ट्रपति भवन से भेजे गए शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा. देवघर के चारों स्वतंत्रता सेनानियों को 9 अगस्त को उनके आवास पर जा कर सम्मानित किया जाएगा.
बहरहाल, अधिकारियों की माने तो उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि देश की आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर कर देने वाले आज भी हमारे बीच हैं ऐसी विभूतियों को सम्मानित करना गौरव की बात है. घर पर सम्मानित होने की खबर से इन वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों में भी काफी हर्ष है.