देवघर:29 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बाबा मंदिर में आगमन होना है. इसे लेकर जिला प्रशाशन सुरक्षा सहित बाबा मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर जोर शोर से तैयारियो में जुटी हुई है. वहीं, 29 फरवरी को बाबा मंदिर में आमजनों के लिए सुबह 10 बजे से 3 बजे तक पूजा पाठ बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही राष्ट्रपति की पूजा अर्चना के लिए पुरोहितों ने पूजा कराए जाने को लेकर चयन के साथ सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं.
राष्ट्रपति आगमन को लेकर कराई हेलीकॉप्टर का ट्रायल
राष्ट्रपति आगमन को लेकर चार हेलीकॉप्टर का ट्रायल लैंडिंग कुंदा एयरपोर्ट पर कराई गई. इसके साथ ही जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह सहित आईबी और सीआइडी सहित संबंधित तमाम पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट और बाबा मंदिर का जायजा भी लिया.
बहरहाल, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर उपायुक्त की माने तो एयरफोर्स की टीम ट्रायल लैंडिंग कर चुकी है, साथ ही एक क्रू भी गुरुवार से कैंप कर रहा है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 1 बजे दिन में यहां पहुचेंगे और बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सर्किट हाउस में भोजन के बाद 4 बजे यहां से रवाना होंगे.
ये भी देखें-कांग्रेस के घोषणा पत्र के हर वादों की बजट सत्र में दिखेगी झलक, सरकार की ओर से किए जाएंगे सभी वादे पूरे
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, सुरक्षा को लेकर एसपी नरेंद्र सिंह बताते है कि राष्ट्रपति के अगमन को लेकर बम डिस्पोजल दस्ता, एटीएस के साथ कारकेड में और हेलीपेड में एसपी रैंक के पदाधिकारी रहेंगे, जो सभी पहुंच चुके है. राष्ट्रपति की पूजा अर्चना के दौरान मंदिर सहित रुट में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये गये हैं. वहीं शुक्रवार को राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एक मॉक ड्रिल भी किया जाएगा.