झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चैती छठ का खरना: शुद्धता के साथ खरना पूजा में जुटी छठ व्रती - Kharna

लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा का खरना पूजा आज है. चार दिनों तक चलने वाले यह पर्व बड़े ही साफ सफाई के साथ किया जाता है. इस पूजा में छठ व्रती नर्जला व्रत रखती है. खरना के दूसरे दिन शाम को भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य देतीं है.

चैती छठ का खरना

By

Published : Apr 10, 2019, 5:50 PM IST

देवघर: लोक आस्था का महापर्व निर्जला चैती छठ पूजा का खरना बुधवार को है. छठ व्रती खरना पूजा में जुटी हैं. यह पूरे शुद्धता के साथ किया जा रहा है. छठ व्रती सुबह से ही साफ सफाई के साथ खरना पूजा में जुट गई हैं.

चैती छठ का खरना

लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. बुधवार को खरना पूजा के लिए सभी व्रती महिला जुटी हुई है. इस दौरान सुबस से ही छठ गीतों से भक्तिमय माहौल बना हुआ है. लोग नदी और तलाबों की साफ सफाई में जुटे हुए हैं.

वहीं, चैती छठ की खरना पूजा में खीर पुरी का भगवान भास्कर को भोग लगाया जाता है और आसपास के सभी लोगों मे प्रसाद वितरण किया जाता है. गुरूवार को पहला अर्ध्य है जिसको लेकर सभी छठ व्रती तैयारी में लग जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details