झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मधुपुर विधानसभा उपचुनावः मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, प्रत्याशियों की कराई गई कोरोना जांच

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 2 मई को है. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. मतगणना में शामिल होने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया और उम्मीदवार व मतगणना एजेंटों का कोविड टेस्ट किया गया.

preparations completed for counting of madhupur assembly by-election
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव

By

Published : May 1, 2021, 10:49 AM IST

देवघर: 2 मई को होने वाले मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना होगी. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं. इसमें शामिल होने वाले प्रत्याशियों और मतगणना एजेंटों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. इस कोविड टेस्ट कैंप का आयोजन देवघर सदर अस्पताल और मधुपुर के अनुमंडल अस्पताल में किया गया था. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि मतगणना के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार शत प्रतिशत कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-मधुपुर का महासंग्रामः JMM प्रत्याशी ने डाला वोट, कहा- जनता दे रही आशीर्वाद

डीसी ने बताया कि चिन्हित दोनों अस्पतालों से कुल 126 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है, जिसमें से 5 मतगणना एजेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई और बाकी सभी उमीदवार व मतगणना एजेंट नेगेटिव पाए गए. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार आरटीपीसीआर परीक्षण के बिना या कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक के बिना मतगणना हॉल के अंदर किसी भी उम्मीदवार या मतगणना एजेंट को अनुमति नहीं है. इसके साथ ही मतगणना शुरू होने के 48 घंटे के भीतर नकारात्मक आरटीपीसीआर रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट उपलब्ध कराना होगा. कुल मिलाकर जिला प्रशासन ने मधुपुर उपचुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारिया कर ली हैं, जहां 2 मई को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details