देवघर: सांस्कृतिक राजधानी के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है और सालाना लाखों पर्यटक बाबाधाम आते हैं. ऐसे में नववर्ष को लेकर बाबा मंदिर में होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
इन दिनों बड़ा दिन के बाद से ही देश विदेश से सौलनियों का आना शुरू हो गया है. तमाम पर्यटक स्थलों का आनंद ले रहे हैं. वहीं, भारी संख्या में श्रद्धालु एक जनवरी को बाबा मंदिर पहुंचते हैं और बाबा भोले का पूजा अर्चना कर नववर्ष की शुरुआत करते हैं. बहरहाल, एक जनवरी को बाबा मंदिर में इस दफे दो लाख की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-देखें हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की वो तस्वीर, जो है राजनीति का 'फोटो ऑफ द ईयर'
सुरक्षा को लेकर देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नववर्ष के मौके पर बाबा मंदिर में होने वाले अप्रत्याशित भीड़ को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है और सावन के तर्ज पर श्रद्धालुओं के लिए बीएन झा पथ लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स से फुट ओवर ब्रिज से संस्कार मंडप होते हुए गर्भ गृह तक सुगमता पूर्वक श्रद्धालुओं का जलार्पण की व्यवस्था की गई है. जहां तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही महिला बल और सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी लगाया जाएगा, ताकि किसी प्रकार का पॉकेटमारी या किसी प्रकार का वारदात से निपटा जा सकेगा. कुल मिलाकर नववर्ष पर होने वाली श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण के लिए सभी तैयारिया कर ली गयी है.