देवघर: कोरोना को लेकर पिछले चार महीनों से बाबा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद है. बाबा मंदिर में सिर्फ सीमित पुरोहित ही नियमित पूजा पाठ करते हैं पर पिछले दिनों न्यायालय के आदेश पर मंदिर खुलने के बाद से जिला प्रशासन एक्टिव है. प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन के इंतजाम में जुटा है. हालांकि इस संबंध में अफसरों को सरकार के आदेश और गाइडलाइन का इंतजार है.
बाबा मंदिर परिसर में फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत कराई
बता दें कि सावन में मेला लगाने और मंदिर खुलवाने के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार ने सावन पूर्णिमा के दिन आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए एक दिन के लिए मंदिर खुलवाया था. इसके बाद बाबा मंदिर के खुलने के आसार देखते हुए जिला प्रशासन ने बाबा मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण से लेकर फुट ओवर ब्रिज तक की मरम्मत करा ली है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा का इंतजाम भी कर लिया है.
ये भी देखें-फिलहाल बंद रहेंगे स्कूल, अभिभावकों की ली जाएगी राय
बहरहाल, बाबा मंदिर खुलने के उम्मीद से जिला प्रशासन एक्टिव है और सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं के लिए सभी तैयारियां कर रखी है. हालांकि अभी भी बाबा मंदिर में पहले की ही तरह व्यवस्था जारी है. सिर्फ सीमित पुरोहितो ने ही बाबा मंदिर में दैनिक पूजा पाठ ही कराया जा रहा है.