झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में 1,400 कागज के चार्ट पेपर से बना अद्भुत पूजा पंडाल - देवघर में कागज का बना पूजा पंडाल

देवघर के सेंट्रल प्लाजा में 1,400 कागज के चार्ट पेपर से पंडाल बनाया गया है. कागज के बने पूजा पंडाल में युवा वर्ग इससे प्रभावित होकर इसकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं. त्योहार के इस माहौल में युवाओं के लिए यह एक सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है.

pooja-pandal-made-by-chart-paper-in-deoghar
कागज के चार्ट पेपर से बना अद्भुत पूजा पंडाल

By

Published : Oct 20, 2020, 3:52 PM IST

देवघर: इस बार महामारी के मद्देनजर दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति निर्माण और पूजा पंडालों को लेकर सरकार की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी की गई. आम लोगों से इसका अनुपालन करने की अपील की गई है. इसी को देखते हुए देवघर के सेंट्रल प्लाजा में 1,400 चार्ट पेपर से पंडाल बनाया गया है.

देखें पूरी खबर

इस खूबसूरत पूजा पंडाल में कागज की ही बनी भव्य मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस अनूठी कलाकृति को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए मां की इस नए रुप की प्रस्तुति का आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम को लिखा पत्र, समारोह स्थल के क्षेत्रफल के आधार पर अतिथि संख्या तय करने की मांग

देवघर के जाने माने कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े की ओर से इस कलाकृति को मूर्त रूप दिया गया है. कलाकार के अनुसार, प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान और कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानियों को ध्यान में रखकर इस निर्माण की परिकल्पना की गई है. कागज के बने पूजा पंडाल में युवा वर्ग इससे प्रभावित होकर इसकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं. त्योहार के इस माहौल में युवाओं के लिए यह एक सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details