झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा किया जब्त, हिरासत में दो सरगना - देवघर क्राइम न्यूज

देवघर में मधुपुर पुलिस ने छापेमारी करते हुए लाखों की कीमत में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है. वहीं, दो लोग गुटखा सरगना गोविंदा मोदी और मुकेश कुमार की गिरफ्तारी भी हुई है. इस कार्रवाई से अवैध गुटखा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Police seized banned gutkha
प्रतिबंधित गुटखा बरामद

By

Published : May 13, 2021, 7:42 AM IST

देवघरः मधुपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना क्षेत्र के बेल पाड़ा स्थित एक गोदाम में पुलिस ने गुप्त रूप से छापेमारी कर लाखों की कीमत में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है. इस संबंध में गुटखा सरगना गोविंदा मोदी और मुकेश कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए गुटखा को पुलिस मधुपुर थाना ले आयी है और बाजार मूल्य का आकलन कर रही है.

ये भी पढ़ें-घाटशिलाः नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार गुटखा सरगना गोविंदा मोदी पिछले दिनों भी इस मामले में जेल जा चुका है. पिछले दिनों भी पुलिस ने मधुपुर के लालगढ़ से एक ट्रक से 40 लाख का गुटखा बरामद किया था. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गुटखा कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details