झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर पुलिस ने रेवा राणा हत्याकांड का किया खुलासा, मास्टर माइंड सहित 2 शूटर गिरफ्तार - देवघर न्यूज

देवघर में मिस्टर बॉन्ड के नाम से मशहूर हो रहे टॉप पुलिसकर्मी में शुमार सदर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव की देख-रेख में मामले की तफ्तीश चल रही थी. विकास चंद्र ने 24 घंटे के अंदर हत्या की साजिश रचने का आरोपी कमल यादव को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

By

Published : Mar 1, 2019, 7:31 PM IST

देवघर: 22 फरवरी को जसीडीह के माणिकपुर इलाके में हुए रेवा राणा हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की मानें तो कत्ल के पीछे की असली वजह जमीनी विवाद रही. वारदात को अंजाम 2 सुपारी किलर्स ने अंजाम दिया है.

मामले की तफ्तीश देवघर में मिस्टर बॉन्ड के नाम से मशहूर हो रहे टॉप पुलिसकर्मी में शुमार सदर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव की देख-रेख में चल रही है. विकास चंद्र ने 24 घंटे के अंदर हत्या की साजिश रचने का आरोपी कमल यादव को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमीनी विवाद में रेवा राणा की हत्या की सुपारी दी थी. आरोपी की निशानेदेही पर एक टीम को बिहार के मुंगेर के लिए रवाना कर दिया. आखिरकार पांच दिनों की मशक्कत के बाद किराए के दो कातिलों को पुलिस ने धर दबोचा. मामले पर एसएसपी ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details