देवघरः जिले के खागा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. हालांकि, बम को डिस्पोजल स्क्वॉड ने डिफ्यूज कर दिया. पुलिस की ओर से बड़ी मात्रा में जब्त किए गए अवैद्ध जिलेटिन और डिटोनेटर को डिफ्यूज किया गया.
रांची से आये बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम ने इन विस्फोटकों को डिफ्यूज किया. देवघर के खागा थाना अंतर्गत सिमरिया पहाड़ के पास जंगल में छिपा कर रखे गए विस्फोटक की बड़ी खेप पुलिस ने इसी वर्ष 23 जून को जब्त किया, जिसके बाद पुलिस ने एक निर्जन जगह का चयन कर इन विस्फोटकों को डिफ्यूज किया. बम डिस्पोजल स्क्वॉड की ओर से दो दिन के ऑपरेशन में पहले डिटोनेटर को डिफ्यूज किया गया और फिर जिलेटिन को आग के हवाले कर नष्ट किया गया.