झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेलवे स्टेशन से 16 लाख रुपयों से भरा बैग बरामद, हिरासत में एक आरोपी - Lok Sabha election 2019

हावड़ा जाने के लिए मधुपुर के काली मंडा रोड निवासी पान मसाला व्यवसाय चांदसी गुप्ता अपने दो कर्मियों के साथ स्टेशन पहुंचे. उनका एक कर्मी हाफिज उलहसन रुपयों से भरा बैग लिए हुआ था. जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन आई चांदसी और उनके साथी दशरथ ट्रेन में सवार हो गए. टिकट लेने गए हाफिज हसन स्टेशन पहुंचे, लेकिन ट्रेन चल पड़ी. हाफिज ने जल्दबाजी में नोटों से भरा बैग चांदसी को देने के लिए बोगी में फेंक दिया. लेकिन बैग ट्रेन से टकराकर प्लेटफॉर्म पर गिर गया.

पुलिस की ओर से बरामद रुपये

By

Published : Apr 13, 2019, 12:19 PM IST

देवघर: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर रेल पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने शुक्रवार देर रात अभियान के तहत उपासना ट्रेन से 16 लाख रुपये बरामद किए हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि हावड़ा जाने के लिए मधुपुर के काली मंडा रोड निवासी पान मसाला व्यवसाय चांदसी गुप्ता अपने दो कर्मियों के साथ स्टेशन पहुंचे. उनका एक कर्मी हाफिज उलहसन रुपयों से भरा बैग लिए हुआ था. जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन आई चांदसी और उनके साथी दशरथ ट्रेन में सवार हो गए. टिकट लेने गए हाफिज हसन स्टेशन पहुंचे, लेकिन ट्रेन चल पड़ी. हाफिज ने जल्दबाजी में नोटों से भरा बैग चांदसी को देने के लिए बोगी में फेंक दिया. लेकिन बैग ट्रेन से टकराकर प्लेटफॉर्म पर गिर गया.

इस दौरान ड्यूटी कर रहे जीआरपी जवान की नजर बैग पर पड़ी और उसने हाफिज को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में हाफिज ने बताया कि वो चांदसी का स्टॉफ है. इसके बाद रेल पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरिय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही रेल डीएसपी साजिद मधुपुर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बैग 100 और 200 के नोटों से भरा हुआ है.

रेल डीएसपी साजिद ने मधुपुर एसडीओ समेत आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. अधिकारी मधुपुर पहुंचकर देर रात तक मामले की छानबीन करते रहे, लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो पाया. फिलहाल रेल पुलिस और आयकर अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details