देवघर: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर रेल पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने शुक्रवार देर रात अभियान के तहत उपासना ट्रेन से 16 लाख रुपये बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि हावड़ा जाने के लिए मधुपुर के काली मंडा रोड निवासी पान मसाला व्यवसाय चांदसी गुप्ता अपने दो कर्मियों के साथ स्टेशन पहुंचे. उनका एक कर्मी हाफिज उलहसन रुपयों से भरा बैग लिए हुआ था. जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन आई चांदसी और उनके साथी दशरथ ट्रेन में सवार हो गए. टिकट लेने गए हाफिज हसन स्टेशन पहुंचे, लेकिन ट्रेन चल पड़ी. हाफिज ने जल्दबाजी में नोटों से भरा बैग चांदसी को देने के लिए बोगी में फेंक दिया. लेकिन बैग ट्रेन से टकराकर प्लेटफॉर्म पर गिर गया.