देवघर: पुलिस ने बीते 28 अप्रैल को अंजाम दिए गए लूट की वारदात का पर्दाफाश करने का दावा किया है. घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के केवीके केंपस में वर्षो से रह रहे एक वकील के घर मे अंजाम दिया गया था.पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने पचास हजार नगद समेत करीब तीन लाख के गहने लेकर फरार हो गए थे.
वारदात को एक पेशेवर वकील के घर अंजाम दिया गया था. लिहाजा पुलिस के ऊपर भी गुनहगारों को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने का दबाव था. यही वजह थी कि लगातार हो रही फजीहत से बचने और अपनी साख बचाने के लिए एक बार फिर देवघर के पुलिस कप्तान ने मामले का खुलासा करने और बदमाशों को दबोचने की जिम्मेदारी देवघर पुलिस के उसी मजबूत इरादों वाले भरोसेमंद कंधो पर सौंपी जिसने. ताबड़तोड़ कार्रवाई कर देवघर की फिजा को जरायम की दुर्गंध से दूर रखा है.