देवघर: जिले के मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत सारठ थानाक्षेत्र में लोधरा मोड़ के पास 15 नवंबर को मिठाई व्यवसाय विकास कुमार साह से बाइक सवार 4 अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर 1.50 लाख रुपये लूट लिये थे. घटना को लेकर पुलिस कप्तान देवघर की ओर से विशेष छापामारी टीम का गठनकर मामले का खुलासा कर दिया गया. इसके साथ ही मार्गो मुंडा थाना के बेहरा पहाड़ी में 13 नवंबर को मोहम्मद जिन्ना के नाबालिग बेटे के अपहरण मामले का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
मधुपुर थाना में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि सारठ के लूटकांड में 3 अभियुक्त शमशेर मियां, रज्जाक अंसारी और फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल समेत लूटे गए 72 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही अपहरण मामले में संलिप्त 6 में 5 अभियुक्त रईस अंसारी, मोहम्मद शमसुद्दीन, शेख मोहम्मद, इमरान शेख मोहम्मद, नजरुल शेख और मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया गया है.