झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार - देवघर में पुलिस ने शराब लदा ऑटो बरामद किया

देवघर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि देवघर से बिहार में भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. जिसमें नगर थाना पुलिस ने बैद्यनाथधाम स्टेशन के पास छापेमारी कर एक ऑटो से लगभग 1700 पीस अवैध शराब जब्त किया है.

Police arrested four people
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2020, 7:13 PM IST

देवघरः पुलिस ने शहर के विभिन्न जगहों से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक देवघर पुलिस को लगातार गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से बिहार में भारी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है. जिसमें नगर थाना पुलिस ने बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप छापेमारी कर एक ऑटो पर बोरा में बंद लगभग 1700 पीस कैप्टन नामक शराब जब्त किया है. जिसमें दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, दोनों ही बिहार भागलपुर का रहने वाले हैं और देवघर से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाकर ज्यादा कीमत में बेचते थे.

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया प्लाज्मा डोनेट, कोरोन से ठीक हुए लोगों से की मरीजों की मदद की अपील

बहरहाल, देवघर शहर के विभिन्न इलाकों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सामने आ रही है. ऐसे में रविवार को देवघर पुलिस ने बीते 24 अगस्त को हुई बाइक चोरी में दो युवक को हिरासत में लिया है. इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.बताया जा रहा है कि दोनों युवक देवघर के ही रहने वाले हैं. ऐसे में लगातार शहर में बाइक हो रही चोरी में गिरोह का उद्भेदन के लिए पुलिस दावा तो जरूर कर रही है, इसपर लगाम कब तक लगा पाती है जो देखना दिलचस्प होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details