झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः छिनतई गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी - देवघर में छिनतई करने वाला अपराधी गिरफ्तार

देवघर में छिनतई गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.

Police arrested a criminal of snatcher gang in deoghar
छिनतई करने वाला अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2020, 12:54 PM IST

देवघर: आए दिन जिले की सड़कों पर भोले-भाले लोगों से छिनतई जैसे मामले लगातार सामने आ रहे थे. मई महीने में भी कई जगहों से लोगों को चाकू से घायल कर छिनतई का मामला दर्ज किया गया था. इस सिलसिले में देवघर पुलिस को कामयाबी मिली है, मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-वाणिज्यिक कोयला उत्खनन लाइसेंस की नीलामी की 18 जून को प्रधानमंत्री करेंगे शुरूआत

छिनतई और चाकू से लोगों को घायल कर लूटने के मामले में रोशन राउत नामक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पुलिस को पूरी गैंग का पता चला है. गैंग के लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी बदमाशों को धर दबोचने का पुलिस ने दावा भी किया है. अपराधी के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. बहरहाल पुलिस कप्तान पीयूष पांडेय के नेतृत्व में बनायी गई पुलिस टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. जिससे एक बार फिर देवघर के लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details