झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो चारपहिया और एक मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद

देवघर पुलिस ने शनिवार को 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पासबुक, एटीम, बाइक और कार भी बरामद किया है. डेढ़ महीने में अब तक 105 साइबर अपराधियों को पुलिस दबोच चुकी है.

By

Published : Oct 24, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 4:53 PM IST

Police arrested 12 cyber criminals in deoghar
पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी

देवघर: देवघर पुलिस को फिर एक बार बड़ी कामयाबी मिली है. लगातार साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में शनिवार को 12 साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया है.

पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाया जा रहा इस अभियान में दो टीम गठित की गई थी. जिसमें विभिन्न थाना प्रभारियों को नियुक्त किया गया था. जिसमें सारठ, चित्रा और पथरोल थाना इलाके के लाकरा, खोंदा, मोहलीडीह, लेड़वा से 7 साइबर अपराधी तो मोहनपुर थाना इलाके से टेलभंगा बुढियारी से 5 साइबर को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 41 मोबाइल फोन, 52 सिम कार्ड, 7 पासबुक, 15 एटीएम, 2 मोटरसाइकिल, एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा में पुलिस करेगी बंद घरों की निगरानी, व्हाट्सएप से भी दे सकते हैं सूचना

गिरफ्तार 12 साइबर अपराधी भोले भाले लोगों से फोन कर एटीएम बंद होने केवाईसी अपडेट करने, फोनपे, पेटीएम रिक्वेस्ट भेजकर गूगल पर विज्ञापन देकर रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराकर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करता था. वहीं बीते डेढ़ महीने में अब तक 105 साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेल दिया है. ऐसे में पुलिसिया खौफ से साइबर अपराधियों में हड़कंप है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details