झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी

शातिर साइबर अपराधियों पर पुलिस को फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है. मार्गोमुंडा थाना इलाके के बारेडीह और करौ थाना इलाके के नगादरी से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, तो सारठ थाना इलाके फूलचुआ और नयाखरना से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

police arrested 11 cyber criminals in Deoghar
देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 10:53 PM IST

देवघर: देश के कोने कोने में बैठे भोले भाले लोगों की जेब पर दिनदहाड़े डाका डालने वाले शातिर साइबर अपराधियों पर पुलिस को आज फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के मुताबिक देवघर पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 2 एसडीपीओ के नेतृत्व में 2 टीम का गठन कर अलग अलग जगहों पर छापेमारी की गई.

देखें पूरी खबर

मार्गोमुंडा थाना इलाके के बारेडीह और करौ थाना इलाके के नगादरी से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, तो सारठ थाना इलाके फूलचुआ और नयाखरना से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जो कि सभी फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल कर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को एटीएम बंद होने और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर झांसे में लेकर एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर और फोनपे, पेटीएम रिक्वेस्ट भेजकर उनसे ओटीपी हासिल करके रुपये ठगी करते थे.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया के फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

वहीं, गिरफ्तार 11 साइबर अपराधियों के पास से 16 मोबाइल, 26 सिम, पासबुक 2, राउटर 1, एटीएम 2, बाइक 1 और 57 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. अब साइबर अपराधियों ने साइबर अपराध का नया तरीका का खोजा है, जो कि गूगल पर विभिन्न प्रकार के वॉलेट और बैंक के कस्टमर केयर का नंबर विज्ञापन देकर टीम वियुवर और क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप इंस्टाल कराकर गूगल पर मोबाइल नंबर का फर्स्ट फोर डिजिट सर्चकर अपने मन से सिक्स डिजिट एड करके साइबर ठगी कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 25, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details