झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बैंक अधिकारी बनकर लोगों का लगाते थे 'चूना', 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार - 8 cyber criminals arrested

देवघर पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता पाई है. अपराधियों ने लोगों के खाते से ऑनलाइन ठगी कर लाखों रुपए उड़ाए हैं.

8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2019, 8:21 PM IST

देवघर: जिले के मोहनपुर इलाके में अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे 8 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये अपराधी खुद को कभी बैंक अधिकारी तो कभी सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात कर लोगों को लूटते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 19 सेलफोन,1 लैपटॉप, 4 महंगी बाइक बरामद किए गए हैं.

8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने साइबर अपराधी गिरोह के 8 गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफालता पाई है. बताया जा रहा है कि ये अपराधी लोगों को कभी बैंक अधिकारी तो कभी सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके बैंक एकाउंट से ऑनलाइन ठगी करता था. जिसके खिलाफ साइबर थाने में कई मामले दर्ज किए गए थे.

वहीं, साइबर डीएसपी नेहबला ने टीम बनाकार एक झटके में ही इन 8 शातिर जलसाजों के इरादे को नेस्तनाबूत कर डाला और सभी को जेल भेज दिया. बता दें कि साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगों के पास से 19 मोबाइल फोन, 4 बाइक,11 हजार रुपये नगद, 1 लैपटॉप, 6 पासबुक, 4 एटीएम कार्ड जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details