देवघर: बजट को लेकर जिले के अलग-अलग लोगों से ईटीवी भारत ने बात की. किसी ने इस बजट को मिलाजुला बताया, तो किसी ने निराशा हाथ लगने की बात कही. आइए जानते है कि किसने क्या कहा.
आम बजट पेश होने के बाद फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर संथाल परगना क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक ने कहा कि सरकार की सुधारवादी मानसिकता दर्शाई है. बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और सिस्टम में बदलाव की कोशिश की गई है. पूरे बजट में इस पर फोकस किया गया है. इसके साथ ही एमएसएमई में बैंकों से व्यवस्था करने की बात कही गई है. टैक्स में कटौती कर नागरिक को सम्मान दिया गया है, साथ ही इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. कुल मिलाकर इस बार के बजट से काफी संतुष्ट हैं.
बजट को लेकर टेक्सटाइल एंड गारमेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष केशरी ने कहा कि इस बार के बजट से व्यवसायी वर्ग में निराशा हाथ लगी है क्योंकि रेडीमेड में एक ही टैक्स स्लैब होना चाहिए था, न कि 5% और 12%. उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल एंड गारमेंट मंदी के दौर से गुजर रहा है और इस बजट से काफी उम्मीदें थी, साथ ही इनकम टैक्स को भी 5 लाख से ऊपर बढ़ाया जाना था. कुल मिलाकर इस बजट से टेक्सटाइल एंड गारमेंटस को निराशा हाथ लगी है.