देवघर: सदर अस्पताल का दिन प्रतिदिन कायाकल्प और व्यवस्थाओं में बढ़ोतरी को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे सहित कई कमियां को देखते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि सदर अस्पताल में कई कमियां है. जिसकी सुविधा मुहैया कराने पर पहल की जा रही है और जल्द ही जिला फंड के अलावा सरकार को पत्राचार कर सभी कार्य को भी पूरा किया जाएगा.
बहरहाल, जिला प्रशासन और देवघर संसद नाम के संस्था ने एक अनोखी पहल भी सदर अस्पताल में की जा रही है. जिसके लिए जगह का भी चयन कर लिया गया है. दूर-दराज से आने वाले मरीजों को एक बेहतर सुविधा मिलेगी. जिले की इस सदर अस्पताल में अब 5 रुपए में शुद्ध गर्म भोजन मिलेगा. इसके साथ ही शुद्ध आरओ वाटर भी जिसकी शुरुआत जल्द ही कर दिया जाएगा, जो मरीजो और परिजनों के लिए एक अच्छी पहल है.