झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः धमनी पंचायत का मुखिया प्रत्याशी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, भेजा गया जेल

देवघर के धमनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मुखिया प्रत्याशी फिरोज खान ने बैंक से लोन लिया, लेकिन लोन राशि नहीं लौटाई. उस पर धोखाधड़ी का भी आरोप है.

Panchayat Mukhiya candidate arrested
धमनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2022, 10:39 PM IST

देवघरः मधुपुर प्रखंड के धमनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी फिरोज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि फिरोज खान पर धोखाधड़ी के साथ-साथ बैंक से लोन लेकर नहीं लौटाने का आरोप है. इसको लेकर बैंक अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई. इस प्राथमिकी के आधार पर बुढ़ैई थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःACB ने देवघर से कंप्यूटर ऑपरेटर को किया गिरफ्तार, बिजली मीटर लगाने के लिए ले रहा था घूस

मिली जानकारी के अनुसार मुखिया प्रत्याशी फिरोज खान के खिलाफ बुढ़ैई थाने में वनांचल ग्रामीण बैंक के पदाधिकारी ने साल 2019 में लाखों रुपये के गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में अब फिरोज खान की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थकों में खलबली मच गई. हालांकि, बुढ़ैई थाने की पुलिस ने गिरफ्तार फिरोज खान को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया है.

क्या कहते हैं आरोपी मुख्या प्रत्याशी

मुखिया प्रत्याशी फिरोज खान ने बताया कि वनांचल ग्रामीण बैंक से पांच लाख रुपये व्यापार के लिए लोन लिया था. व्यापार नहीं चलने की वजह से पैसा डूब गया. इसके बावजूद बैंक को लोन की राशि जमा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुखिया चुनाव में सुनिश्चित जीत को देखकर विपक्षी की ओर से राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया. इसके बाद पुलिस गिरफ्तार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details