झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

क्रिकेट के सहारे मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम, ईलेक्शन प्रीमियर लीग का आयोजन - Election Premiere League

देवघर में बुधवार को चुनाव आयोग ने जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर इलेक्शन प्रीमियर लीग का आयोजन किया है. इसके माध्यम से लोगों से मतदातन करने की अपील की जाएगी.

ईलेक्शन प्रीमियर लीग का आयोजन

By

Published : May 1, 2019, 11:35 AM IST

देवघर: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जहां तमाम उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. वहीं चुनाव आयोग भी इस दफे मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी क्रम में देवघर में इलेक्शन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है.

ईलेक्शन प्रीमियर लीग का आयोजन

जिला प्रशासन और चुनाव आयोग जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर तरह की कोशश कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करें. इसी कड़ी में विशेष रूप से युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आईपीएल की तर्ज पर ईपीएल (इलेसक्शन प्रीमियर लीग) का आयोजन किया गया है.

इनके बीच होगा मुकाबला
बता दें कि इस टूर्नामेंट में सभी मैच डे-नाइट होंगे. जिसमें चार टीमें प्रशासन-XI, मीडिया-XI, बैंक- XI, और जिला क्रिकेट एसोसिएशन-XI भाग ले रही हैं. प्रत्येक टीम के सदस्यों का चयन कर लिया गया है. टूर्नामेंट पूरी तरह से मतदाता जागरूकता के रंग में रंगा होगा. पूरा स्टेडियम मतदाता जागरूकता स्लोगन झंडा से पटा रहेगा.

मैच से पहले निकाली जाएगी रैली
वहीं, केकेएन स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर ही मतदाता जागरूकता स्लोगन लगाया गया है. इसके साथ ही सभी दर्शकों को टैटू लगाए जाएंगे. इस दौरान स्थानीय डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा मैच के दरम्यान बीच-बीच में होने वाले ब्रेक के समय मतदाता जागरूकता गीत-संगीत की प्रस्तुति की जाएगी. मैच आरंभ होने से पहले चारों टीमों के सभी सदस्यों और पुलिस बल के जवानों द्वारा समाहरणालय से बाइक रैली निकाली जाएगी. जो केकेएन स्टेडियम पर समाप्त होगी.

विजेता को किया जाएगा पुरस्कृत
इस ईपीएल टूर्नामेंट के दरम्यान दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा. जो दर्शक दीर्घा में गए 6 और 4 रन के बॉल को बेहतर तरीके से पकड़ेंगे. उन्हें 2 हजार रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. जीतने वाली टीम को 21 हजार रुपए ओर फर्स्ट रनर अप टीम को 11 हजार की राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details