झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: एम्स में ओपीडी और रात्रि विश्राम गृह सुविधा का उद्घाटन

देवघर के लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. अब उन्हें इलाज के लिए दूसरे जिलों और राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा. आज यानी 24 अगस्त से एम्स देवघर में ओपीडी की सुविधा शुरू हो गई है.

OPD facility started in AIIMS Deoghar
OPD facility started in AIIMS Deoghar

By

Published : Aug 24, 2021, 1:23 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 2:34 PM IST

देवघरः एम्स में ओपीडी और रात्रि विश्राम गृह सुविधा का उद्घाटन कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एम्स से इस क्षेत्र के लाखों लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही दूर दराज के क्षेत्र से इलाज करने आए लोगों को रात्रि विश्राम गृह में ठहरने की सुविधा मिलेगी. उद्घाटन के मौके पर देवघर एम्स में सीएम के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री हफीजूल हसन, सांसद निशिकांत दुबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री की पहल पर एम्स और जिला के समन्वय के साथ टेली मेडिसिन सेवा होगी शुरू, 24×7 उपलब्ध रहेगी टीम

झारखंड के बाबानगरी में देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान एम्स का संचालन हो रहा है. इस संस्थान के खुलने से न सिर्फ संथाल, बल्कि झारखंड के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के मरीजों को अच्छी मेडिकल सुविधा मिल सकेगी.

देखें पूरी खबर

बुधवार से यहां हर रोज करीब 200 मरीज देखे जाएंगे. ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को 30 रुपए देना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन कराने पर मरीज एक साल तक इलाज की सुविधा ले सकेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है कि "मेरे लिये ये बहुत हर्ष का विषय है कि बाबा बैद्यनाथ जी की धरती पर एम्स के OPD और रात्रि विश्राम गृह का उद्घाटन करने का अवसर मुझे मिला."

देवघर एम्स के बारे में जानिए

केंद्र सरकार ने साल 2003 में देवघर में एम्स बनाने की घोषणा की. इसके बाद नई दिल्ली एम्स की तर्ज पर अस्पताल बनाने का प्रस्ताव संसद में पास किया गया. मई 2018 में केंद्रीय कैबिनेट ने इसके लिए 1,103 करोड़ रुपये की व्यवस्था की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को देवघर एम्स की नींव रखी थी. सितंबर 2019 में एम्स में 50 स्टूडेंट्स के साथ एमबीबीएस की कक्षा शुरू की गई. अब 24 अगस्त 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ओपीडी सुविधा का उद्घाटन किया है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details