देवघर:राज्य के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में निर्माणाधीन एम्स का आयुष भवन 28 फरवरी को ही एम्स प्रबंधन को हैंडओवर होने की पूरी उम्मीद जताई गई थी. जहां ओपीडी की शुरुआत की जानी है, लेकिन निर्माण एनबीसीसी कंपनी ने समय पर भवन नहीं उपलब्ध कराया. अब एम्स प्रबंधन और जिला प्रशासन यह उम्मीद जता रही है कि जल्द ही भवन निर्माण कार्य पूरा कर प्रबंधन को सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें-बेहतर पुलिसिंग के लिए चालू होगा डायल 112, बजट में मिले 476.80 करोड़
वहीं, जानकारी के अनुसार ओपीडी की शुरुआत के लिए सभी उपकरण मंगा लिए गये हैं और भवन सुपूर्द होते ही सभी उपकरणों को तीन से चार हफ्ते में इंस्टॉल करा दिया जाएगा. जिसके बाद मरीजो के लिए परामर्श सेवा शुरू की जाएगी और जैसे-जैसे निर्माण में लगी कंपनी भवन आवंटित करती जाएगी वैसे-वैसे स्वास्थ्य से संबंधित विभाग को चालू कर दिया जाएगा. पूरी उम्मीद है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में ओपीडी की शुरुआत कर दी जाएगी जिसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन कटिबद्ध है.
ये भी पढ़ें-संस्थापक दिवस के दिन टाटा ग्रुप कंपनी परिसर में रखा जाता है एक मिनट का मौन? जानें क्यों
बहरहाल, डीसी मंजूनाथ भजंत्री की माने तो अब जल्द ही ओपीडी भवन हैंडओवर किया जाएगा और सभी उपकरण इंस्टॉल कर मरीजों का परामर्श शुरू हो जाएगा और जिससे स्थानीय लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. साथ ही मेडिकल टूरिज्म भी बढ़ेगा. वहीं, एम्स अस्पताल आने जाने के लिए परिवन विभाग की ओर से ऑटो बस एसोसिएसन से समन्वय बनाकर मरीजों को आने-जाने की व्यवस्था की गई है. कुल मिलाकर भले ही किन्हीं तकनीकी कारणों से भवन हैंडओवर होने में समय लग रहा हो लेकिन वह दिन दूर नहीं जब कभी भी लोग एम्स जैसे बड़े अस्पताल में इलाज करा पाएंगे जिसकी शुरुआत कभी भी हो सकती है.