झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सिर्फ झारखंडवासी ही कर सकेंगे बाबा भोले के दर्शन, रविवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - देवघर बाबा मंदिर में ऑनलाइन पंजीकरण

देवघर बाबा मंदिर में सिर्फ झारखंडवासियों को ही भगवान शिव दर्शन देंगे. रविवार से ऑनलाइन वेबसाइट जारी होगी. ऑनलाइन बुकिंग के बाद भक्तों को पहचान पत्र भी अपने पास रखना अनिवार्य होगा.

Online registration in Deoghar Baba temple, Deoghar Baba mandir, News of Deoghar Baidyanath Temple, देवघर बाबा मंदिर, देवघर बाबा मंदिर में ऑनलाइन पंजीकरण, देवघर बैद्यनाथ मंदिर की खबरें
देवघर बाबा मंदिर

By

Published : Aug 28, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 7:00 PM IST

देवघर: जिले के कोरोना संक्रमण को लेकर बीते लगभग पांच महीनों से लॉकडाउन के कारण बाबा मंदिर बंद था जिस कारण श्रवणी मेला भी नहीं लगाया गया. ऐसे में श्रवणी मेला लगे जिसके लिए गोड्डा सांसद ने देश के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार को इसपर विचार कर खोलने का आदेश दिया गया. जिसको लेकर सावन पूर्णिमा के दिन 200 लोगों को दर्शन कराया गया था. जिसके बाद फिर बंद कर दिया गया और पूर्व की तरह पुरोहित ही बाबा भोले की पूजा अर्चना करा रहे थे.

देखें पूरी खबर

भक्तों में खुशी

कोरोना के चलते भक्त और भगवान की दूरी आखिरकार बीते गुरुवार को समाप्त हो गई और राज्य सरकार हर दिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक 200 श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी मानकों जैसे थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ पूजा करने की अनुमति दी गई. जिससे भक्तों में भी खुशी है.


ये भी पढ़ें-नीट-जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग, कांग्रेस ने कहा- मामले को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट


सभी एंट्री प्वाइंट पर चेकपोस्ट

बहरहाल, सिर्फ झारखंड के ही श्रद्धालु बाबा भोले का दर्शन कर पाएंगे. राज्य सरकार के निर्देशानुसार, ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से महज चार घंटे में 200 लोग दर्शन कर पाएंगे. जिसको लेकर वेबसाइट जारी की जा रही है जो कि आगामी रविवार को शुरू कर दिया जाएगा. जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन बुकिंग करेंगे. ऑनलाइन बुकिंग के बाद भक्तों को अपना पहचान पत्र भी रखना अनिवार्य होगा. साथ ही जिले के सभी एंट्री प्वाइंट पर चेकपोस्ट के माध्यम से निगरानी भी पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से कराया जा रहा है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details