झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में मिले कुल 118 पॉजिटव मरीज एक्टिव, एक महिला की हुई मौत - देवघर में कोरोना संक्रमित मरीज

देवघर में शुक्रवार को 100 से ज्यादा मरीजों के मिलने की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई.

One woman killed in Corona infected
कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत

By

Published : Aug 1, 2020, 2:01 PM IST

देवघर: देवनगरी में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. शुक्रवार को शहरी इलाके से 50 और अन्य प्रखंडों से 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक पांच मरीजों की मृत्यु कोरोना से हो गयी है. वहीं, आज फिर से कोविड-19 अस्पताल में एक महिला की कोरोना से मौत हो गयी है, जिसकी न्यायिक प्रक्रिया में जिला प्रशासन लगी हुई है.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन की मानें तो आगामी दो-तीन दिनों में कोरोना के मरीज में इजाफा हो सकता है जिसको लेकर कोविड अस्पताल के लिए भवन का चयन कर 50 बेड और लगाए जा रहे हैं और अब भी जिले में कुल 159 पॉजिटिव मरीज एक्टिव हैं.

बहरहाल, कोरोना से महिला की मौत के बाद परिजनों ने बताया कि सुबह तीन बजे ही मरीज की सांस फूलने की शिकायत हुई और ऑक्सीजन नहीं मिला जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, महिला की बेटी ने मां की मौत पर डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने की कोशिश की हालांकि फिलहाल वह ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details