देवघरः जिला के पालोजोरी प्रखंड के असहना ब्रह्मसोली के पास बस पलटने से एक महिला की मौत हो गई. अहले सुबह टाटा से लौट रही एक नाइट बस घने कोहरे की वजह से बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, मृतक गोड्डा जिला की रहने वाली बतायी जा रही है. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं.
देवघरः अनियंत्रित बस पलटी, महिला की मौत, कई घायल - सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
देवघर के पालोजोरी में कोहरे की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत और कई यात्री घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए पालोजोरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
पलटी हुई बस
ये भी पढ़ें-PM आवास का बदलेगा मॉडल, अब खपड़े की होगी छत
हालांकि, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को पालोजोरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. बहरहाल, पालोजोरी पुलिस मौके पर पहुंच बस को जेसीबी के माध्यम से सीधा कर थाना ले गई है और न्यायिक प्रक्रिया में जुटी हुई है.