झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में सड़क पर पानी बहाने के लेकर खूनी संघर्ष, 1 व्यक्ति की हत्या, 7 घायल - Rain water in Asahna village

देवघर के असहना गांव में बारिश का पानी सड़क पर बहाने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वहीं 7 लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat
एक व्यक्ति की हत्या

By

Published : Sep 28, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 8:54 PM IST

देवघर: जिले के सारठ थाना क्षेत्र के असहना गांव में बारिश का पानी सड़क पर बहाने के विवाद को लेकर 48 वर्षीय गोपाल राय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं अन्य 7 लोगों की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी गई कि सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: बेखौफ अपराधीः पेट्रोल पंप कर्मी से पौने 8 लाख की लूट

जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में सड़क पर पानी बहाने को बहस करने लगे. उसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. परिजनों के अनुसार घर से सड़क पर पानी बहाने को लेकर विवाद बढ़ गया और दूसरे पक्ष के रघु राय और उनके परिजनों ने लाठी, रॉड, टांगी से हमला कर गोपाल राय की हत्या कर दी. इस घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

एक व्यक्ति की हत्या

दो आरोपी गिरफ्तार


वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके पर मधुपुर आनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी गांव में कैंप कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 28, 2021, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details