देवघर: मानसून की दस्तक के साथ ही झारखंड में वज्रपात की घटनाओं में इझाफा हो रहा है. जिले के सरावां थाना क्षेत्र के मोहलीडीह मनिगड़ी में शाम में हुई तेज हवा के साथ बारिश में अचानक ठनका गिरने से एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
देवघर में वज्रपात से पिता की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल - झारखंड समाचार
देवघर में मोहलीडीह मनिगड़ी में शाम में हुई तेज हवा के साथ बारिश में अचानक ठनका गिरने से एक की मौत हो गई.
अस्पताल में मृतक
बताया जा रहा है कि मुकेश तुरी उम्र 35 वर्ष वज्रपात से मृत्यु हो गई. वहीं, इनका पुत्र मुकेश तुरी उम्र 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है.
वहीं, इस घटना के बाद विधायक बादल पत्रलेख इनके परिजनों के साथ लगे रहे. बहरहाल इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.