देवघर: मधुपुर अनुमंडल के करौं थाना क्षेत्र में बुधवार को 13 वर्षीय एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद आनन- फानन में बच्चे को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, बिलरिया गांव निवासी सजंय यादव का 13 वर्षीय पुत्र कुएं में लगी मोटर दादी के कहने पर चालू करके चला गया, जिसके कुछ देर बाद बच्चे के चाचा ने मोटर के तार को खोलने के लिए कहा, तभी इस दौरान बच्चा करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.