झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: बिजली करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - देवघर में एक बच्चे की मौत

देवघर में बिजली करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

one-child-died-due-to-electric-current-in-deoghar
शव

By

Published : Mar 10, 2021, 7:49 PM IST

देवघर: मधुपुर अनुमंडल के करौं थाना क्षेत्र में बुधवार को 13 वर्षीय एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद आनन- फानन में बच्चे को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, बिलरिया गांव निवासी सजंय यादव का 13 वर्षीय पुत्र कुएं में लगी मोटर दादी के कहने पर चालू करके चला गया, जिसके कुछ देर बाद बच्चे के चाचा ने मोटर के तार को खोलने के लिए कहा, तभी इस दौरान बच्चा करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-उम्मीद की किरण बनी पीएम स्वनिधि योजना, आत्मनिर्भर बन रहे फुटपाथी दुकानदार

घटना के बाद आनन- फानन में परिजन और ग्रामीण के सहयोग से बच्चे को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पूरे इलाके में घटना जानकारी मिलते ही माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details