देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव मे इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक वृद्ध पड़ोस में रहने वाली 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:स्कूल से घर लौट रही लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, देवघर में एक वृद्ध ने 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घटना बुधवार देर शाम मोहनपुर थाना इलाके की है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि बच्ची को अकेले देख वृद्ध उसे बहला फुसला कर घर के पास ही एकांत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. इसके बाद बदहवास बच्ची जब घर पहुंची तो उसका हाल देख परिजन ने पूछताछ शुरू कर दी. जिसके बाद अपने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए वह बेहोश हो गयी.
मामले की जानकारी मिलते ही बच्ची के परिजनों ने मोहनपुर थाना को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस पीड़ित बच्ची के घर पहुंची और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू दिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी वृद्ध को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.