झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

NGT ने देवघर में बालू उठाव पर लगाई रोक, निर्माण कार्य होगा बाधित - देवघर न्यूज

एनजीटी ने देवघर में 12 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगाने का आदेश दिया है. वहीं, जिले में बालू की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर खनन विभाग पूरी तरह उदासीन दिखाई दे रहा है.

देवघर में बालू उठाव पर रोक.

By

Published : Jun 7, 2019, 11:23 AM IST

देवघर: जिले में आनेवाले समय में बालू की घोर दिक्कत होने वाली है. दरअसल, आगामी 12 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक एनजीटी ने बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. वहीं, खनन विभाग बालू की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर पूरी तरह उदासीन दिखाई दे रहा है.

एनजीटी ने देवघर में बालू उठाव पर लगाई रोक.

खनन विभाग के अनुसार, देवघर में कुल 9 घाटों का चयन बालू उठाव के लिए किया गया है. जिसमें वन विभाग के द्वारा एक घाट पर पहले से रोक लगा दी गई है, जबकि पुल सुरक्षा के मद्देनजर एक अन्य घाट पर बालू उठाने पर पाबंदी है. झारखंड खनिज विकास निगम बाकी 7 घाटों से बालू को उठाने की जिम्मेदारी कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं को देने पर विचार कर रही है और यह प्रक्रिया 12 जून से पहले पूरा होना काफी मुश्किल है.

गौरतलब है कि श्रावणी मेले के दौरान दुम्मा से लेकर भूतबंग्ला कांवरिया पथ पर भारी मात्रा में बालू को बिछाया जाता है और जिले में निर्माण कार्य भी काफी तेज गति से चल रही है. ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि खनन विभाग बालू उठाव पर रोक लगने के बाद क्या वैकल्पिक व्यवस्था करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details