देवघर: कोरोना को लेकर बाब मंदिर लगभग 6 महीने बाहरी लोगों के लिए बंद रहा. इस दौरान केवल पुरोहित बाबा की पूजा-अर्चना कर पाए. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ई-पास के माध्यम से 200 श्रद्धालु हर दिन बाबा का दर्शन कर पा रहे थे. अब सरकार 8 अक्टूबर को मंदिर को लेकर नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है.
बता दें कि संथाल-प्रगणा की अर्थ व्यवस्था बाबा मंदिर पर टिकी है. मंदिर के आसपास के व्यावसायिक और पुरोहितों में इसको लेकर उहापोह की स्थिति है. सरकार के नई गाइडलाइन को लेकर स्थानीय व्यवसायी और पुरोहित सरकार से कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरी एहतियात के साथ अन्य प्रदेशों के लिए मंदिर में दर्शन पूजा की व्यवस्था की अपील कर रहे हैं. श्रद्धालु के नहीं पहुंचने से मंदिर के आसपास के दुकानदारों की स्थिति दयनीय है.