देवघरः प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत लोगों के लिए बहुत ही कारगर साबित हो रहा है. जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं. लाभुकों को अब निगम के प्रयास से आयुष्मान भारत का लाभ आसानी से मिल सकेगा.
देवघरः आयुष्मान भारत योजना को लेकर नगर निगम की पहल, SHG को मिली जिम्मेदारी - Ayushman Bharat Scheme in deoghar
देवघर में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना जरूरतमंद के बीच पहुंचेगी. नगर निगम की पहल से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई.
लाभुकों को योजना का मिल रहा लाभ
देवघर नगर निगम ने पूरे नगर निगम क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आयुष्मान कार्ड दिया है. जिसके बाद सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वाथ्य शिविर के माध्यम से फ्री चेकअप कैंप लगा रही हैं. कैंप में वंचित लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है, उन्हें आयुष्मान योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारियां भी दी जाएंगी. वहीं, निगम के इस प्रयास से लाभुक काफी उत्साहित हैं.