झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: NBCC के अधिकारियों ने AIIMS को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - देवघर में एम्स निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक

देवघर के देवीपुर प्रखंड में बन रहे एम्स के निर्माण कार्य को लेकर एनबीसीसी के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में एम्स के कार्यकारी निदेशक ने भवन निर्माण कार्य में बेहतरी के लिए दिशा-निर्देश भी दिए और कहा कि बिल्डिंग बनते ही इलाज किया जाएगा.

NBCC officials held review meeting on AIIMS construction work in deoghar
समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 1, 2020, 7:14 AM IST

देवघर: जिले के देवीपुर प्रखंड में बन रहे केंद्र सरकार की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना एम्स का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. एनबीसीसी के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वारसेनी ने एम्स के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की और भवन निर्माण कार्य में बेहतरी के लिए दिशा-निर्देश भी दिए.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-सुल्तानगंज से बाबा धाम और बासुकीनाथ की अलौकिक कांवर यात्रा

एम्स की कार्य गति को देखते हुए कहा कि जैसे-जैसे एम्स निर्माण कार्य पूरा होता जाएगा. इसकी जानकारी साझा की जाएगी. जल्द से जल्द एम्स का भवन निर्माण कार्य पूरा हो इसके लिए दिशा-निर्देश भी दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे भवन निर्माण कार्य शुरू होता जाएगा वैसे ही संबंधित एम्स के विभाग को स्थापित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details