झारखंड

jharkhand

By

Published : Jun 6, 2020, 9:42 AM IST

ETV Bharat / city

देवघरः अवैध वाटर कनेक्शन से निगम परेशान, हर महीने लाखों का नुकसान

देवघर में अवैध वाटर कनेक्शन नगर निगम के लिए परेशानी का सबब बन गया है. दरअसल, जिले में जितने उपभोक्ता हैं उनमें से बस कुछ ही वाटर चार्ज देकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे नगर निगम को प्रत्येक महीने लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

Municipal corporation is losing millions due to illegal water connection in deoghar
देवघर नगर निगम

देवघरः जिले के शहरी क्षेत्र में अवैध वाटर कनेक्शन नगर निगम के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. निगम के अनुसार पूरे नगर-निगम क्षेत्र में लगभग 40 हजार हाउस होल्ड पेयजल आपूर्ति के उपभोक्ता हैं लेकिन इनमें से महज 13 सौ उपभोक्ता ही वैध रूप से वाटर चार्ज देकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे नगर निगम को प्रत्येक माह 40 से 45 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं, नगर निगम ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक माह के अंदर सभी वाटर यूजर से अपना वाटर कनेक्शन वैध कराने की अपील की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट: देवघर के सैकड़ों बुनकरों के रोजगार पर संकट, सरकार से मदद की आस

बहरहाल नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल की मानें तो 1 जून से उपभोक्ताओं को नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है. साथ ही जो भी अवैध वाटर कनेक्शन उपभोक्ता हैं, उनका नगर पालिका अधिनियम के तहत कनेक्शन काट दिया जाएगा. नगर आयुक्त ने सहूलियत के आधार पर कनेक्शन चार्ज को 4 किस्तों में भी बांटा है ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो और वे पेयजल आपूर्ति का लाभ ले सकें.

कुल मिलाकर अब नगर निगम नियमित पेयजल आपूर्ति के साथ वाटर कनेक्शन के चार्ज में किसी भी प्रकार से रियायत देने के मूड में नहीं है. अवैध वाटर कनेक्शन से निगम को एक बड़े राजस्व का नुकसान हो रहा है, जो अब उपभोक्ताओं को देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details