झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर दौरे पर सांसद निशिकांत दूबे, कहा- गैर भाजपा मेयर है गोड्डा के विकास का बाधा - MP Nishikant Dubey visits in deoghar

गोड्डा में सांसद ने देवघर शहर के विकास का राज खोलते हुए कहा कि वहां भाजपाई मेयर होने के कारण विकास की रफ्तार तेज है. जबकि गोड्डा में गैर भाजपाई मेयर होने से विकास प्रभावित होता है.

देवघर दौरे पर सांसद निशिकांत दूबे

By

Published : Aug 13, 2019, 8:50 PM IST

गोड्डा: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मंगलवार को देवघर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है, लेकिन कई बार विकास अलग-अलग दलों के प्रतिनिधि होने से प्रभावित होते है.

देखें पूरी खबर

निशिकांत दूबे पर लगे कई आरोप
गौरतलब है कि गोड्डा लोकसभा अंतर्गत देवघर शहर आता है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा लोग उन पर कई बार आरोप लगाते है कि वो देवघर का ज्यादा विकास करते, लेकिन गोड्डा का विकास ठिक से नहीं हो पाया है. जबकि संसद ने कहा कि विकास योजनाओं में देवघर की तुलना में गोड्डा को ज्यादा राशि दी गई है.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, इस्पात के लिए तीर्थ स्थल है जमशेदपुर

विकास नहीं होने का ये बताया कारण
उन्होंने गोड्डा में कम विकास के परिप्रेक्ष्य पर तर्क देते हुए कहा एक दल के प्रतिनिधि होने के कारण विकास तेजी से होता है. केंद्र और राज्य के साथ देवघर में उनके दल के मेयर है इस कारण किसी योजना में आपसी सहमति आसानी से बनती है. वहीं दूसरी ओर गोड्डा में स्थिति उलट है. जहां गैर भाजपाई मेयर (नगर परिषद अध्यक्ष) है. इस कारण विकास में बाधा होती है, जबकि इससे पहले ऐसा नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details