देवघर: वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 2.0 की भी घोषणा कर दी है, जो 3 मई तक चलेगा. इस लॉकडाउन में सभी प्रतिष्ठान 3 मई तक बंद हो चुके हैं.
ऐसे में प्रधानमंत्री ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच राहत प्रदान करने के लिए भी लोगों से अपील की है. वहीं देवघर की रहने वाली मिस झारखंड अनुष्का आनंद ने भी गरीब जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया है. वहीं मिस झारखंड बताती हैं कि सोशल डिस्टेंस के साथ गरीबों का मदद करना अपना कर्तव्य होता है और गरीबों के बीच खाने पीने की चीजों को बांट कर खुशी होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि जबतक लॉकडाउन रहेगा तब तक गरीबों के लिए राहत सामग्री का वितरण जारी रहेगा.