झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: ईटीवी भारत पर बोले मंत्री राज पालिवार, रोजगार होगी प्राथमिकता - Assembly Elections 2019

मधुपुर विधानसभा सीट से बीजेपी से मंत्री राज पलिवार उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. राज पलिवार तीसरी बार इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले 2005 और 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी.

राजपालिवार, मंत्री

By

Published : Nov 12, 2019, 1:11 PM IST

देवघर: विधानसभा चुनाव 2019 में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार तीसरी बार बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पहली बार 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. इसके बाद 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में किन्ही कारणों से उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. हालांकि 2014 का विधानसभा चुनाव वो दोबारा लड़े और बीजेपी से विधायक बनने के बाद रघुवर सरकार में मंत्री बने. अब वो तीसरी बार बीजेपी से मधुपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए गए हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मधुपुर विधानसभा से प्रत्याशी राज पलिवार की माने, तो इन्होंने अपने कार्यकाल में एक बेहतर इस क्षेत्र में किया है. उनका कहना है कि बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा को लेकर हमेशा ही काम किया है. उनका कहना है कि महिला कॉलेज बनवाया. इसके साथ ही उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों में प्लस टू की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें-आजसू में शामिल हो सकते हैं बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज नेता, पार्टी गठबंधन में नहीं रहने का कर सकती है ऐलान

राज पलिवार का कहना है कि जनता अगर उन्हें फिर से आशीर्वाद देकर अपना प्रतिनिधी बनाती है, तो अधूरे सपनों मसलन इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर रोजगार के लिए कल कारखाने जैसे तमाम विकास कार्य के लिए कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details