देवघर: मधुपुर नगर परिषद के सभागार में टाउन वेंडिंग कमिटि की बैठक हुई. इसमें कुल 30 सदस्य सम्मिलित हुए. समिति के सदस्यों ने सड़क पर लगने वाले दुकानों के उपर चर्चा की . साथ ही शहर को वेंडिंग, नो वेंडिंग जोन और प्रतिबंधित जोन में बांटने का निर्णय लिया गया ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके.
इस संबंध में कार्यक्रम के सीसीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि सड़कों के किनारे उपलब्ध जगह के अनुसार वेंडिंग जोन को विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डे-एनयूएलएम के तहत शहरी फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण कर लिया गया है. जिसमें 544 फुटपाथ विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है.