झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः 24 जिलों के केवीके वैज्ञानिकों की बैठक, बेलपत्र से बने खाद की लॉन्चिंग - झारखंड के सभी वैज्ञानिकों की बैठक

देवघर में गुरूवार को झारखंड के सभी जिलों के केवीके के अधिकारी और किसानों की बैठक की गई. इस दौरान बाबा मंदिर से निकलने वाले बेलपत्र से बने खाद की भी लॉन्चिंग की गई.

Meeting of all scientists of Jharkhand in deoghar
सीनियर वैज्ञानिकों की बैठक

By

Published : Jan 9, 2020, 7:27 PM IST

देवघर: जिला परिसदन में कृषि विज्ञान केंद्र में सभी जिलों के सीनियर वैज्ञानिकों और केवीके के अधिकारी और किसानों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने की. वहीं बाबा मंदिर से निकलने वाले बेलपत्र से बने खाद के ब्रांड को लॉन्च भी किया गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक कृषि के क्षेत्र में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने उत्कृष्ट कार्यों को लेकर वैज्ञानिकों और केवीके के अधिकारियों के साथ एक दूसरे की उत्कृष्ट कार्यों को साझा किया, ताकि एक दूसरे के उत्कृष्ट कार्यों को जान पाए और आगे भी कृषि के क्षेत्र में किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल पाए. जहां क्यूनियल रिव्यू टीम भी राज्यभर की कार्यों का आंकलन किया गया है.

ये भी पढ़ें-निर्भया गैंगरेप मामले में चारों आरोपियों को फांसी की सजा पर बोले छात्र, कहा- ऐसे केस में लंबित नहीं होना चाहिए मामला

बहरहाल, कृषि विज्ञान केंद्र की इस बैठक के बाद देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि केवीके के माध्यम से बाबा मंदिर से निकलने वाले बेलपत्र से बनी खाद के ब्रांड को आज लॉन्च भी किया गया. इसके साथ ही क्षेत्र में बेहतर कर रहे किसानों को भी इस जैविक खाद को दिया जाएगा, ताकि किसान बेहतर कर सके. वहीं इन्होंने कहा कि वैसे महिला किसान जो अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं, उन्हें सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जो खेती के क्षेत्र में बेहतर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details