देवघर: जिला परिसदन में कृषि विज्ञान केंद्र में सभी जिलों के सीनियर वैज्ञानिकों और केवीके के अधिकारी और किसानों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने की. वहीं बाबा मंदिर से निकलने वाले बेलपत्र से बने खाद के ब्रांड को लॉन्च भी किया गया.
जानकारी के मुताबिक कृषि के क्षेत्र में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने उत्कृष्ट कार्यों को लेकर वैज्ञानिकों और केवीके के अधिकारियों के साथ एक दूसरे की उत्कृष्ट कार्यों को साझा किया, ताकि एक दूसरे के उत्कृष्ट कार्यों को जान पाए और आगे भी कृषि के क्षेत्र में किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल पाए. जहां क्यूनियल रिव्यू टीम भी राज्यभर की कार्यों का आंकलन किया गया है.