देवघर/मधुपुर: जिले में अनियमित विद्युत और पेयजल आपूर्ति की समस्या के समाधान को लेकर एसडीओ कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्युत विभाग और पेयजल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीओ योगेन्द्र प्रसाद ने बैठक के दौरान समस्या का समाधान किया और विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बैठक में उपभोक्ता समेत आमलोग शामिल हुए इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि मधुपुर में बिजली आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति की स्थिति काफी दयनीय है. कई वर्षों से यहां बिजली और पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें-RJD में जारी है मनमुटाव, पार्टी लाइन से विपरीत जा कर काम कर रहे हैं कुछ लोग
इधर, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रोशन कुमार ने कहा कि कम पावर मिलने के कारण नियमित रूप से विद्युत की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सही पावर मिलने से समस्या का समाधान हो जाएगा. वहीं, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार मुर्मू ने कहा कि विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण पेयजल आपूर्ति करने में परेशानी होती है. बैठक में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जल्द ही पेयजल आपूर्ति और विद्युत आपूर्ति की समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने लोगों से पानी और बिजली को सही उपयोग करने की अपील की.