झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में चला मास्क चेकिंग अभियान, नहीं पहनने वालों से वसूला जुर्माना - देवघर कोविड 19 न्यूज

कोविड 19 के नियमों को देवघर में सख्ती से लागू कराना शुरू कर दिया गया है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया.

mask checking campaign in deoghar
देवघर में कोविड 19 के नियमों का हो रहा सख्ती से पालन

By

Published : Mar 19, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 11:38 AM IST

देवघर: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव के आदेश के बाद मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं गाइडलाइन के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 50 रुपये के अर्थदंड का प्रावधान किया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- झारखंड में नौवीं कक्षा में होगी शारीरिक शिक्षा-खेलकूद की पढ़ाई, सिलेबस में शामिल करने की तैयारी

महिलाओं पर लगे ज्यादा अर्थदंड

कोविड-19 के नियमों को देवघर में सख्ती से लागू कराना शुरू कर दिया गया है. देवघर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश यादव ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर खुद जांच के लिए दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों से अर्थदंड वसूला. वहीं उन्होंने कहा कि वाहन चलाने वाले भी अगर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं और बिना मास्क लगाए पाए जाते हैं तो उन पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. जिसके तहत आज दर्जनों लोगों से अर्थदंड वसूला गया. बहरहाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव की ओर से लगाए गए मास्क चेकिंग अभियान में ज्यादातर महिलाओं को अर्थदंड लगाया गया. वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है ऐसे में मास्क लगाना अनिवार्य है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details