देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी के साथ नामांकन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में टिकट की सियासी उठापटक भी समाप्त हो चुकी है और तमाम पार्टियां अपने-अपने नफा नुकसान का आंकलन कर प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं. ऐसे में जहां राष्ट्रीय पार्टियां बड़े बड़े दावे के साथ मैदान में हैं. वहीं, कुछ पार्टियां अपने जनाधार को लेकर अपने प्रत्याशी के साथ मैदान में उतरे हैं. जहां एक तरफ भाकपा माले है तो दूसरी तरफ बीएसपी.
देवघर विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी चंद्रशेखर रजक हैं तो भाकपा माले से शम्भू तुरी है. दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन देवघर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी विशाल सागर के समक्ष दो सेट में अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.