देवघर: साल 2020 देवघर के लिए कई मायनों में खास रहा. ईटीवी भारत आपको इस साल देवघर जिले की 10 बड़ी खबरों से रूबरू करा रहा है तो आइए जानते हैं साल 2020 की किस खबर से बिखरी आम अवाम के चेहरे पर मुस्कान और किन खबरों ने किया हलकान.
देवघर में साल की शुरुआत भाजपा-कांग्रेस और जेएमएम के लिए काफी अहम साबित हुआ. साल की शुरुआत के साथ ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तीनों दलों ने अपनी-अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन सत्ता की चाबी बीजेपी के हाथ से फिसल गई.
महागठबंधन की सरकार में जिले से दो मंत्री बनाकर हेमंत सरकार ने देवघर की अहमियत को साफ कर दिया.
कोरोना महामारी से देवघर के लोग परेशान रहे. इस महामारी ने जेएमएम के मधुपुर के कद्दावर नेता और सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को छीन लिया.
साल की सुरुआत के साथ ही देवघर में चल रहे विकास कार्यों को रफ्तार मिली. एयरपोर्ट और एम्स समेत कई महत्वपूर्ण सौगातों का सपना अब पूरा होने वाला है.